पिथौरागढ़ पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में अपराध पर कार्रवाई, तीन बदमाश गिरफ्तार। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

पिथौरागढ़_पुलिस कप्तान के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस का अपराध पर कड़ा प्रहार
शटर तोड़कर चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा!
अभियुक्त जनपद से बाहर भागने की फिराक में थे पुलिस की मेहनत और सतर्कता आयी काम

पिथौरागढ़:- पुलिस_अधीक्षक_पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है । पुलिस ने बीते कुछ दिन पूर्व एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले में नेपाल निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।
घटना_का_विवरण- दिनांक 05 फरवरी 2025 की रात्रि में ग्राम जाख स्थित श्री ललित चन्द्र भट्ट की दुकान के शटर का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात लोगों ने 6600 रूपये चोरी कर लिये थे।

विधिक_कार्यवाही- तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के आदेशानुसार सी.ओ. श्री गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में एस.एच.ओ. कोतवाली श्री ललित मोहन के नेतृत्व में उक्त चोरी का खुलासा करने हेतु टीम गठित की गयी । उ0नि0 कमलेश जोशी चौकी प्रभारी ऐचोली मय टीम द्वारा सघन सुरागरसी पतारसी करते हुए, सी.सी.टी.वी. व सर्विलांस सैल की मदद से नेपाल निवासी तीन अभियुक्त क्रमशः धर्मराज बुड़ा क्षेत्री, राज बहादुर मल्ल, बर्ख बहादुर मल्ल को पीएनएफ स्कूल थरकोट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पिथौरागढ़ से भागने के फिराक में थे परन्तु पुलिस की सतर्कता व कड़ी मेहनत की बदौलत कानून के हाथों से बच नही सके । अभियुक्तों से चोरी के पैसे बरामद किये गये तथा चोरी की घटना को अन्जाम देने में प्रयुक्त एक बल्ली भी बरामद की गयी । अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तार_अभियुक्त-
1-धर्मराज बुढ़ा क्षेत्री पुत्र भ्याले बुढ़ा क्षेत्री निवासी ग्राम कालिका वार्ड 9, थाना हुम्ला नेपाल उम्र 29 वर्ष
2-राज बहादुर मल्ल पुत्र अमरे मल्ल निवासी ग्राम पालिका हिमाली जिला बाजुरा नेपाल उम्र 20 वर्ष
3-बर्ख बहादुर मल्ल पुत्र कर्ण मल्ल निवासी ग्राम पालिका हिमाली जिला बाजुरा नेपाल उम्र 20 वर्ष ।
गिरफ्तार_करने_वाली_पुलिस_टीम- उ0नि0 कमलेश जोशी- चौकी प्रभारी ऐचोली, अपर उ0नि0 राजेन्द्र राम, हे0 का0 छत्तर सिंह, का0 अजय बोरा ।
सर्विलांस_टीम- हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह, का0 कमल तुलेरा ।