मुनि की रेती पुलिस टीम ने 21 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

 21 ग्राम स्मैक सहित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।

थाना मुनि की रेती:- मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के देवभूमि को नशामुक्त (ड्रग फ्री उत्तराखंड) किए जाने अभियान के अंतर्गत श्री आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व श्रीमान पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर महोदय के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग का अभियान चलाया जाने के निर्देश प्राप्त हुए। उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें दिनांक 10.02.2025 को थाना मुनि की रेती पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त अहमद अली पुत्र मोहब्बत अली निवासी जवईपुरा रामपुर चुंगी थाना गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष को अवैध रूप से स्मैक की तस्करी करते हुये मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से करीब 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूर्व में कई अपराधों में जेल जा चुका है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त:- अहमद अली पुत्र मोहब्बत अली निवासी जवईपुरा रामपुर चुंगी थाना गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष

बरामदगी विवरण:- 1- करीब 21 ग्राम स्मैक. 2- इलेक्ट्रॉनिक तराजू

पुलिस टीम:- 1- व0उप0 निरी0 योगेश चंद्र पाण्डेय थाना मुनि की रेती. 2- उ0निo नंद किशोर ग्वाडी चौकी प्रभारी भद्रकाली
3- हे0का0 सुरेंद्र पाल थाना मुनिकीरेती 4- हे0का0 कुलदीप थाना मुनिकीरेती
5- का0 134 कपिल देव थाना मुनिकीरेती 6- का0 20 संजय थाना मुनिकीरेती

आपराधिक इतिहास अभियुक्त

1-मु0अ0सं0 : 601/24 धारा 4/25 Arms ACT थाना गंग नहर हरिद्वार
2- मु0अ0सं0 : 449/23 धारा 4/25 Arms ACT थाना गंग नहर हरिद्वार
3- मुअसं0 : 27/21धारा 380/411 IPC थाना गंग नहर हरिद्वार
4-मु0अ0सं0- 176/24 धारा 8/21 NDPS Act थाना सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार
5-मु0अ0सं0-24/23 धारा 4/25 Arms ACT थाना भगवान पुर हरिद्वार
6-मु0अ0सं0- 16/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मुनिकीरेती