(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
एसपी चमोली का नशे के सौदागरों पर कड़क एक्शन, 330 ग्राम अवैध चरस के साथ थराली पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार।
- एक और नशा तस्कर पहुंचा सलाखों के पीछे।
- स्कूटी से कर रहा था चरस तस्करी, वाहन सीज।
चमोली:- थाना थराली पुलिस ने 330 ग्राम अवैध चरस के साथ तस्कर मुकुल नेगी को नन्द केसरी पुल तिराहा देवाल से किया गिरफ्तार चमोली कप्तान श्री सर्वेश पंवार की नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति का असर दिख रहा है ग्राउंड पर अभियुक्त अवैध रुप से चरस ले जा रहा था,जिसे महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
मुकुल नेगी पुत्र प्रेम सिंह नेगी ग्राम तुंगडोडा पो0आ0 घंडियालखाल पौड़ी गढ़वाल उम्र 26 वर्ष.
मु0अ0सं0- 06/25 धारा 08/20/60 एनडीपीएस
पुलिस टीम:- 1- उ0नि0 सतेन्द्र बुटोला. 2- कां0 प्रफुल्ल प्रसाद नौटियाल.