(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
- जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।
- आई-रेड पर सभी सड़क दुर्घटनाओं की सूचना अनिवार्य रूप से करें अपलोड: जिलाधिकारी।
रुद्रप्रयाग:- जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने एनआईसी सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जनपद के अंतर्गत सभी सड़क दुर्घटनाओं की सूचना अनिवार्य रूप से आई-रेड पर अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों की मजिस्ट्रीयल जांच आख्या आगामी 15 दिनों में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए सड़क दुर्घटनाओं की दैनिक आधार पर समीक्षा करने, तत्काल जांच पूरी कर घायल अथवा मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करें।
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जनपद के अंतर्गत चिहिन्त स्थानों पर क्रैश बैरियर, पहाड़ियों पर जाले, लोहे के गार्डर, सड़क चैड़ीकरण आदि कार्य करने की बात कही गई। इन स्थानों में मुख्यतः सिरोहबगड़, संगम से लोनिवि पुल, कुंड पेट्रोल पंप से गुप्तकाशी, सेमी गांव से गुप्तकाशी, कालीमठ तिराहा से गुप्तकाशी, ब्यूंगगाड़ से झरने तक, डोलिया देवी फाटा से सोनप्रयाग, कुंड से काकड़ागाड़, सारी से चुन्नी बैंड आदि स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त कार्य किए जाने आवश्यक हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि आगामी यात्रा से पूर्व उपरोक्त सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने बीते वर्ष (2024) के साथ-साथ अभी तक हुई सड़क दुर्घटनाओं की आई-रेड पर अपलोड सूचनाओं की भी समीक्षा की। आई-रेड में सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट व सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े आंकड़ों का एक रिकॉर्ड होता है। इस रिपोर्ट में दुर्घटना की तिथि के साथ ही दुर्घटना का समय, स्थान, दुर्घटना का कारण तथा उसमें घायल अथवा मृतक लोगों की जानकारी होती है। वर्तमान आंकड़ों के अनुसार जनवरी, 2025 से अभी तक जनपद में कुल 06 सड़क दुर्घटनाएं आई-रेड पोर्टल पर पंजीकृत की गई हैं। इनमें से 02 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में मजिस्ट्रीयल जांच बिना देरी के उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय ओमकार पांडेय लोनिवि इंद्रजीत बोस आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।