जिलाधिकारी ने जिला योजना समेत विभिन्न योजनाओं की ली समीक्षा बैठक। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

  • एक सप्ताह के अन्दर विभाग खर्च करें निधि: डीएम।
  • बजट व्यय करने में कंजूसी करने वाले विभागीय अधिकारियों की होगी प्रतिकूल प्रविष्टि।

पौड़ी:- जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में जिला सैक्टर, राज्य सैक्टर, केन्द्र सैक्टर व बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला योजना 2024-25 में आवंटित धनराशि का एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत उपयोग करना सुनिश्चित करें।

बुधवार को आयोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला योजना के तहत आवंटित धनराशि के व्यय की एक सप्ताह तक दैनिक रुप से समीक्षा करते हुए व्यय में सुस्ती दिखाने वाले विभागाध्यक्षों की वार्षिक प्रतिकूल प्रविष्टि प्रस्तावित करें। उन्होने कहा चालू वित्तीय वर्ष में जिला योजना के तहत आवंटित धनराशि 11999.20 लाख के सापेक्ष 12 मार्च 2025 तक 11119.66 लाख रु0 का व्यय करते हुए लगभग 93 प्रतिशत की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होने सभी जिला स्तरीय अधिरियों को निर्देश दिये कि आवंटित जिला योजना की धनराशि का एक सप्ताह के भीतर शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि राज्य क्षेत्र के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में जनपद को अवमुक्त धनराशित 45293.83 लाख के सापेक्ष 12 मार्च 2025 तक 39221.84 लाख का व्यय कर केवल 86 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल संतोषजनक नहीं है, उन्होने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य क्षेत्र के तहत आवंटित धनराशि का निर्धारित समय सीमा के भीतर उपयोग करते हुए गतिमान कार्यो की भौतिक प्रगति में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। केन्द्र सैक्टर के तहत आंवटित 49649.79 लाख के सापेक्ष 45710.12 लाख का व्यय कर 92 प्रतिशत की वित्तीय प्रगति प्राप्त की गयी है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पारुल गोयल, महाप्रबंधक उद्योग सोमनाथ गर्ग, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 विकेश यादव, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला परियोजना अधिकारी उरेडा राजेश्वरी विश्वकर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित डुबरिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।