(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बापूग्राम में एकल छात्रावास का निरीक्षण किया, गुणवत्ता में कमी पर अधिकारियों को फटकार लगाई।
ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बापूग्राम में 02 करोड़ 35 लाख की लागत से निर्माणाधीन 14 कमरों का नाभा हाउस एकल छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सही न पाए जाने पर डॉ अग्रवाल ने अधिकारियों को फटकार लगाई।
निरीक्षण के लिए पहुंचे डॉ अग्रवाल ने जब पेयजल निर्माण निगम के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। तो अधिकारी बगले झांकने लगे। इस पर डॉ अग्रवाल ने अधूरी जानकारी के साथ आने पर नाराजगी व्यक्त की।
डॉ अग्रवाल ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। यहां कार्य कर रहे श्रमिकों ने सुरक्षा मानकों के तहत हेलमेट न पहनने पर डॉ अग्रवाल ने अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके अलावा यहां साइट पर जगह-जगह कीले बिखरी होने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर अधिकारियों की कड़ी फटकार लगी।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि निर्माणकार्य भवन के समीप विद्यालय होने के चलते यहां बिखरी कीलों को हटाने तथा गुणवत्ता के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर कार्य करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता मोहित जैन, अपर सहायक अभियंता सीपी ध्यानी, भाजपा नेत्री पुनीता भंडारी, पूनम भंडारी, मेजर गोविंद सिंह रावत, बालम सिंह, ममता ममगाई, शिव कुमार गौतम, अरुण बडोनी आदि उपस्थित रहे।