एसडीआरएफ टीम जोशीमठ द्वारा कोतवाली जोशीमठ के जवानों को दिया गया आपदा सम्बन्धित प्रशिक्षण।WWW.JANSWAR.COM

एसडीआरएफ टीम जोशीमठ द्वारा कोतवाली जोशीमठ के जवानों को दिया गया आपदा सम्बन्धित प्रशिक्षण।

चमोली:पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव(IPS) के निर्देशन में जनपद स्तर पर प्रचलित जनजागरुकता अभियानों के क्रम में आज दिनांक 21सितम्बर 2023 को एसडीआरएफ टीम द्वारा कोतवाली जोशीमठ में जवानों को आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू, आपदा से पूर्व, आपदा के दौरान व आपदा के बाद क्या करें व क्या न करें के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इसके साथ ही हाई एल्टीट्यूड में जाने से पूर्व की तैयारियां तथा वहां जाने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । प्राथमिक उपचार, सीपीआर, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर बनाना, खून रोकने के तरीके,विक्टिम मूविंग और लिफ्टिंग के तरीके और रेस्क्यू इत्यादि अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।