Arunabh raturi.janswar.com
डाक विभाग में नौकरी पाने के लिए जाली दस्तावेजों का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चमोली:- दिनांक 06/09/2024 को वादी श्री प्रशांत कुमार निरीक्षक डाकघर ने कोतवाली कर्णप्रयाग में एक तहरीर दी। उन्होंने तहरीर में उल्लेख किया कि अभियुक्त *पुष्पेन्द्र कुमार, जो ग्राम नन्दपुरी, थाना स्याना, जिला बुलन्दशहर का निवासी* है, ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नौकरी प्राप्त करने का प्रयास किया। अभियुक्त ने एक फर्जी मूल आधार कार्ड, मूल स्कूल सर्टिफिकेट और एप्लीकेशन फॉर्म की सत्यापित प्रतिलिपि जैसे दस्तावेजों का उपयोग किया। इस गंभीर मामले की सूचना मिलने पर वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में *मु0अ0सं0 36/2024 धारा 328/338/336(3) 340(2) बीएनएस बनाम पुष्पेन्द्र कुमार* पंजीकृत किया गया। कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को कर्णप्रयाग बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। यह एक गंभीर अपराध है, जिसमें अभियुक्त ने न केवल फर्जी दस्तावेजों का निर्माण किया, बल्कि इन्हें वास्तविक बताकर नौकरी प्राप्त करने का भी प्रयास किया। यह घटना न केवल कानून की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में वैधता और ईमानदारी को बनाए रखने के लिए भी एक आवश्यक कदम है।
चमोली पुलिस ने उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए फर्जीवाड़े को रोका जिससे नौकरी के अवसरों का दुरुपयोग न हो।