चमोली:- प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ पोलिंग कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

प्रेक्षक की मौजूदगी में हुआ पोलिंग कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन।

चमोली 01 अप्रैल 2024:- लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक पीयूष सामरिया की वर्चुअल मौजूदगी में सोमवार को पोलिंग कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन किया गया। सॉफ्टवेयर रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में शामिल 3289 कार्मिकों में से 584 मतदेय स्थलों के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त कार्मिक मिलाकर कुल 2564 कार्मिकों का चयन किया गया। जिसमें पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कार्मिक शामिल है। इस प्रकार जनपद चमोली की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 584 बूथों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 641 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है।

लोकसभा चुनाव में जनपद चमोली में तीन-तीन महिला व पीडब्ल्यूडी बूथ भी बनाए जाएंगे। रेंडमाइजेशन से चयनित पोलिंग कार्मिकों जल्द ही निर्वाचन कार्यो का दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पोलिंग कार्मिकों के साथ ही 56 माइक्रो ऑब्जर्वर का भी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से चयन किया गया।

  इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, नोडल अधिकारी कार्मिक अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत मौर्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती आदि उपस्थित थे।