चार धाम यात्रा के लिए तैयारियों का जायजा लेने टीम रवाना। Www.janswar.com

(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)

चार धाम यात्रा के लिए तैयारियों का जायजा लेने टीम रवाना।

देहरादून:- चार धाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने 18 सदस्यीय अग्रिम दल को आज सहायक अभियंता/ प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली के नेतृत्व में पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया।

बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी श्री विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि अग्रिम दल श्री केदारनाथ धाम में मंदिर के बाहरी परिसर में आवश्यक मरम्मत कार्य, विद्युत, जलापूर्ति, रंग-रोगन सौंदर्यीकरण, दर्शन पंक्ति में सुधारीकरण, रेन शैल्टर आदि कार्य सुनिश्चित करेगा ।

केदारनाथ धाम को रवाना हुए अग्रिम दल में अभियंता, वर्क सुपरवाइजर,भंडार प्रभारी, विद्युत कर्मी, प्लंबर, स्वयं सेवक, स्वच्छकार, बेलदार एवं मजदूर शामिल हैं।

श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में अग्रिम दल रवाना होते समय वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/प्रभारी अधिकारी केदारनाथ यदुवीर पुष्पवान, पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे।