जनपद रुद्रप्रयाग में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की बैठक। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

जनपद रुद्रप्रयाग में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की बैठक।

रुद्रप्रयाग 20 जनवरी 2024:- जनपद में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने शनिवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पुलिस, होमगार्ड, शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर पालिका, खेल, लोनिवि सहित संबंधित विभागों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी।
एनआईसी कक्ष में बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुलाबराय मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी, इसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने समस्त कार्यालयों में 25 व 26 जनवरी को प्रकाशमान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समस्त शासकीय कार्यालयों में प्रातः 9ः30 बजे तथा गुलाबराय मैदान में प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई व्यवस्था सहित पंडाल, विद्युत, पेयजल आदि के लिए संबंधित विभागों को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कार्यक्रम स्थल या उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने गणमान्य लोगों को निमंत्रण कार्ड समय पर पहुंचाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल गुलाबराय मैदान में सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में परियोजना निदेशक विमल कुमार, उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, कोषाधिकारी चंद्रप्रकाश सती, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, पेयजल निगम नवल कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, मत्स्य निरीक्षक संजय बुटोला, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।