पौड़ी/मोहन चट्टी:- पुलिस द्वारा अवैध शराब पार्टी का भंडाफोड़ करने के बाद लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित एक रिसॉर्ट सवालों के घेरे में। WWW.JANSWAR.COM

A.Raturi.Janswar.Com

थाना लक्ष्मणझूला:-  लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित एक रिसोर्ट में अवैध रूप से हो रही शराब पार्टी पर पुलिस ने छापेमारी की है। इस दौरान रिसोर्ट मैनेजर पार्टी आयोजक सहित 38 महिला और पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार रात्रि को सूचना मिली कि पाम व्यू रिसोर्ट जोगियना मोहन चट्टी में कुछ लोग शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी पुलिस टीम के साथ रिसोर्ट में छापामारी करने पहुंचे तो देखा कि रिसोर्ट में कुछ लोग शराब पीकर फुल आवाज में डीजे बजाकर हुड़दंग कर रहे हैं। और कुछ लड़कियां डांस भी कर रही है, होटल संचालक से रिसोर्ट में शराब पिलाने की संबंध में पूछताछ की गई तो शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखाया गया। जिस संबंध में होटल संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। और रिसोर्ट का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी डीएम को भेजी है।