अरुणाभ रतूड़ी, JANSWAR.COM
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वी षणमुगम ने वोटर जागरूकता के लिए स्वीप (SVEEP) गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन की जरूरत बताई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वी षणमुगम ने वोटर जागरूकता के लिए स्वीप (SVEEP) गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि वोटर टर्नआउट को बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को वोट के महत्व की जानकारी दी जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सचिवालय में स्वीप की राज्य स्तरीय कोर कमेटी की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि युवा, बुजुर्ग, महिला सभी वर्गों तक वोटर जागरूकता के कार्यक्रम पहुंचें। विशेष रूप से वोटर जेंडर गैप को कम करने पर फोकस करना है। अलग अलग टारगेट ग्रुप के लिए हमारे वोटर जागरूकता कार्यक्रमों की अलग अलग रणनीति हो। हमें लोगों को जागरुक भी करना है, उनकी सहभागिता भी बढ़ानी है और उनके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विशेष सुविधाओं की जानकारी भी देनी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से काम करें। खासतौर पर जनता से सीधे जुड़े विभाग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तूदास, स्वीप के नोडल अधिकारी श्री असलम सहित विभिन्न विभागों, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, दूरदर्शन, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
*********
अपर मुख्य सचिवालय श्रीमती राधा रतूड़ी से एस0 एस0 बी0 स्वयं सेवकों (गुरिल्ला) ने मुलाकात कीएस0एस0बी0 स्वयं सेवकों (गुरिल्ला) की विभिन्न मांगों पर यथोचित कार्यवाही का आश्वासन
अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से सचिवालय में एस0 एस0 बी0 स्वयं सेवकों ( गुरिल्ला) ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एस0एस0बी0 स्वयं सेवकों ( गुरिल्ला) ने एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी से एस0एस0बी0 स्वयं सेवकों के लिए इको टास्क फोर्स गठन, होमगार्ड एवं पी0आर0डी0 के माध्यम से विभिन्न विभागों में नियुक्ति, स्वैच्छिक आपदा प्रबन्धन में नियुक्ति, लोक निर्माण विभाग द्वारा एस0 एस0 बी0 स्वयं सेवकों को सभी जनपदों एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर मेट एवं बलदार पदों में आउट सोर्स के माध्यम से नियुक्ति, 100 एस0एस0बी0 स्वयंसेवकों को वन विभाग द्वारा कैम्पा योजना में नियुक्ति, सरकारी नौकरियों में आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट के निर्णय का क्रियान्वयन, निजी सुरक्षा एजेंसियों में सुरक्षाकर्मियों की नियुक्तियों में एस0एस0बी0 स्वयंसेवकों को 15 प्रतिशत स्थान देने सम्बन्धित मांगो पर विस्तृत चर्चा की।
एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने एस0एस0बी स्वयं सेवकों की सभी मांगों पर यथोचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में जल्द ही मा0 मुख्यमंत्री स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर एस0एस0बी0 स्वयं सेवक कल्याण समिति उत्तराखण्ड के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहानंद डालाकोटी, सदस्य ललित मोहन बगौली, दिनेश चन्द लोहानी, महाबीर सिंह रावत तथा अन्य मौजूद रहे।
**********
गंगनाथ मंदिर के पास बृहद बृक्षरोपण कार्यक्रम किया गया.
अल्मोड़ा (अशोक कुमार पाण्डेय) नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा गंगनाथ मंदिर के पास बलधोटी में जी0बी0 पंत पर्यावरण संस्थान कटार मल एवं SSB अल्मोड़ा के सयुक्त प्रयासों से बसुधा वंदन कार्यक्रम में बृहद बृक्षरोपण कार्यक्रम किया गया.
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद जोशी, जी बी पंत पर्यावरण संस्थान के निदेशक श्री नौटियाल जी, एसएसबी अल्मोड़ा के उपमहानिरीक्षक श्री डीएन बाम्बे जी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री रघुनाथ चौहान जी पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री भरत त्रिपाठी तथा जी बी पंत पर्यावरण संस्थान से अधिकारीगण एवं शोधार्थी तथा वैज्ञानिक उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में नगर पालिका की ओर से नगर सभासद श्री मनोज जोशी श्री राजेंद्र तिवारी, सचिन आर्य, सौरभ वर्मा, जगमोहन बिष्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे