Arunabh Raturi.Janswar.Com
- एनएचएम के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठियों का आयोजन.
एड्स से बचाव को जागरूकता पर जोर.पोस्टर में शिवम व अभय अव्वल
रुद्रप्रयाग:- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में जन जागरूकता रैली निकाल एड्स से बचाव का संदेश दिया गया, वहीं जागरूकता गोष्ठियों में एड्स के खात्मे को लेकर चलाए जा रहे अभियानों में युवाओं से बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया। *विश्व एड्स दिवस* के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश के निर्देशन में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किये गए।
राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के रासेयो स्वयंसेवियों ने अगस्त्यमुनि महाविद्यालय से विजयनगर बाज़ार तक रैली निकाल एड्स से बचाव का संदेश दिया। इससे पूर्व राजकीय महाविद्यालय व गौरी मैमोरियल स्कूल में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में डॉ. शाकिब हुसैन ने कहा कि एचआईवी संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता हेतु प्रति वर्ष 01 दिसंबर को *विश्व एड्स दिवस* के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने एचआईवी एड्स के कारण व बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कहा कि एड्स को खत्म करने की लड़ाई में पेश जा रही बाधाओं को जागरूकता के जरिए ही समाप्त किया जा सकता है।
वक्ताओं ने कहा कि रासेयो प्रभारी विष्णु कुमार शर्मा, डॉ. तनुजा, डॉ. जीतेंद्र, मुकेश बगवाड़ी ने कहा कि एचआईवी एड्स से बचाव और उसकी रोकथाम के लिए लोगों का इस बीमारी के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है जिसमें युवाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। लिहाजा अधिक से अधिक लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किए जाने की आवश्यकता है । गौरी मेमोरियल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक रमेश चमोला व विजय चमोला द्वारा एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता पर जोर दिया गया।
इस मौके पर एड्स जागरूकता एवं रोकथाम विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अभय, अदिति व शिक्षा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, जबकि सीनियर वर्ग में शिवम, आदित्य व मौली ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रुद्रप्रयाग द्वारा पुरुस्कृत किया गया।