रुद्रप्रयाग:- उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से जखोली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल की अध्यक्षता में आज तहसील सभागार जखोली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।

रुद्रप्रयाग 19 दिसंबर 2023:- तहसील दिवस के अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा सड़क, पेयजल, शिक्षा, मुआवजा, बंदरों एवं जंगली जानवरों आदि के संबंध में 22 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 10 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

तहसील जखोली सभागार में उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र प्रसार सकलानी ने मयाली बाजार में बंदरों के आंतक के संबंध मंे, ग्राम गोर्ती निवासी शांति लाल ने ग्राम सभा गोर्ती क अन्तर्गत कुरमगा से गोर्ती तक पेयजल योजना में गन्दा पानी आने के सम्बन्ध मंे, ग्राम कपणियाॅ निवासी चन्द्रमोहन थपलियाल ने नाप शुदा खेत से तून का पेड़ काटने के सम्बन्ध में, ग्राम धरियांज निवासी उम्मेद सिंह रौथाण ने गुप्तकाशी मयाली मोटर मार्ग से धरियाॅज तक सड़़क मार्ग के संबंध में, ग्राम पालाकुराली निवासी डाॅ. गुलाब सिंह राणा ने राजकीय इण्टर कालेज गोर्ती में रिक्त पद भरे जाने, मोटर मार्ग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग पर भूधसाव से प्राचीन पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, शहीद पूर्ण सिंह राणा रा0उ0मा0वि0 पालाकुराली के भवन की आगे की दिवाल क्षतिग्रस्त के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत ललूडी श्रीमती शीला भण्डारी ने ग्राम पंचायत ललूडी (एस.सी. बाहुल्य ग्राम पंचायत) में ललूडी से जखोली मुख्यालय तक मुख्य पैदल मार्ग को जिला योजना से करवाने तथा ग्राम पंचायत ललूडी के ठलधार नामी तोक मंे भारी बरसात से आम रास्ते का पुस्ता टूूटने के संबंध में, प्रधान ग्राम पंचायत देवल शम्भू प्रसाद उनियाल ने राजकीय इण्टर कालेज रामाश्रम से महाविद्यालय जखोली तथा महाविद्यालय से खरियाल तक लिंक मोटर मार्ग बनवाने के संबंध में समस्याओं के निराकरण हेतु मांग की।
आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों की जो भी समस्याएं हैं उनका तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह से कोई लापरवाही एवं ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि आज आयोजित तहसील दिवस में जो भी शिकायतें क्षेत्रीय जनता एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा दर्ज कराई गई हैं उन पर सभी अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करते हुए उनका निराकरण करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान तहसीलदार बीएल शाह, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी जखोली हिमांशु बडोला सहित समाज कल्याण, उद्यान, बाल विकास, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।