Arunabh Raturi:www.janswar.com
वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अल्मोड़ा-पिथौरागढ संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद निधि से 500लाख की धनराशि ऑनलाइन।
अल्मोड़ा 06 जनवरी, 2024 (अशोक कुमार पाण्डेय):परियोजना निदेशक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु संसदीय क्षेत्र अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जारी की गयी रू० 500 लाख की धनराशि ऑनलाईन की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मा0 सांसद अजय टम्टा द्वारा इस वित्तीय वर्ष के लिए जारी की गयी धनराशि को ऑनलाईन स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है। उन्होंने बताया कि मा0 सांसद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023–24 में रू0 735.00 लाख की धनराशि आंवटित की गयी है जिसमें 235 लाख की धनराशि पिछले वित्तीय वर्ष की अवशेष धनराशि है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में भारत सरकार द्वारा सांसद स्थानीय विकास निधि हेतु नया सॉफ्टवेयर लागू किया गया है जिसमें धनराशि जारी किये जाने एवं सांसदों द्वारा दी जाने वाली अनुशसायें एवं योजनाओं की उपयोगिता एवं अपरिहार्यता एवं प्राक्लन निर्माण एवं निविदादाताओं को भुगतान तक प्रक्रिया को एमआईएस पोर्टल पर लाते हुए पारदर्शिता एवं गति देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि मा0 सांसद अजय टम्टा उत्तराखण्ड के पहले सांसद है जिन्होंने इस वित्तीय वर्ष की समस्त धनराशि निर्माणदायी संस्थाओं को ऑनलाईन जारी कर दी है। मा0 सांसद ने जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा कोण्डे की नवीन तकनीक को लागू करने, अधीनस्थों को नयी व्यवस्था को सफलतापूर्वक आत्मसात कराने और उनको कुशल नेतृत्व प्रदान करने की प्रशंसा की है।