ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM
ऋषिकेश पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी। तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन सीज
कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 10 फरवरी 2024:– माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”)* बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये देहरादून पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के मार्गदर्शन श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा नेतृत्व करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।
अभियान लगातार जारी है।
दिनांक 9 फरवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर ऋषिकेश पुलिस एवं ANTF(STF) की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उत्तरकाशी से पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UK10CA1084 में 1.5 किलोग्राम अवैध चरस की तस्करी करते एक अभियुक्त को आईएसबीटी ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को सीज किया गया है। पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि यह चरस मेरे द्वारा अपने गांव में ही अपने आप तैयार की गई है मैं ऋषिकेश,देहरादून आता रहता हूं मैंने पहले भी किसी अनजान व्यक्ति को यहां आकर चरस बेची थी आज फिर से मैं चरस लाकर यहां उसका इंतजार कर रहा था|
नाम पता अभियुक्त-
1-प्रहलाद लाल पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम श्रीगांव धौंत्री जिला उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष
बरामदगी
1-कुल 1.5 किलोग्राम चरस
2-पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UK10CA1084।
पुलिस टीम
1-उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश
2-कॉन्स्टेबल प्रेम 3-कांस्टेबल भानुप्रकाश
ANTF(STF) टीम
1-उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह 2-हेड कांस्टेबल मनमोहन
3-कांस्टेबल गंभीर सिंह 4-कांस्टेबल राकेश सिंह